परियोजना निगरानी प्रणाली


उपयोगकर्ता पुस्तिका


क्रम संख्या.बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
1 परियोजना क्या है ?
उप पैकेज(कार्य/करार) क्या है?
3 प्रोजेक्ट हेड कौन है?
4 इमेज/ड्राइंग/दस्तावेज आदि कैसे अपलोड करें ?
5 पीएमएस को कैसे लॉग इन करें ?
6 डिवीजन मंथली एकाउंट्स कैसे अपलोड करें ?
7 एम पी आर किसे कहते हैं ?
8 सी पी ओ किसे कहते हैं ?
9 मुख्य अभियता और अधीक्षण अभियंता की भूमिका क्या है ?
10 कार्यपालक अभियंता की भूमिका क्या है ?
11 पूरा करने की तिथि, प्रतिशत प्रगति तथा टिप्पणियां कौन अपडेट कर सकता है?
12 पीएमएस में कितने परियोजना स्तर/चरण हैं?
13 प्रबंधन समीक्षा के अंतर्गत कौन-कौन सी रिपोर्ट उपलब्ध हैं ?
14 परियोजना की पृष्ठभूमि क्या है ?
15 संवर्ग समीक्षा के अनुसार एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में किसी परियोजना को किस प्रकार स्थानान्तरित किया जाता है ?
16 व्यय संबंधी विवरण किस प्रकार तैयार किए जाते हैं ?
17 कैश फ्लो स्टेटमेंट क्या है तथा इसे किस प्रकार तैयार किया जाता है ?
18 ई/टी रेशियो कैसे तैयार करें ?
19 पीएमएस में मंथली एकाउंट अपलोड करने की अंतिम तारीख क्या है ?
20 किस तारीख तक मंडल,परिमडल तथा अंचल को पीएमएस में प्रगति रिपोर्ट अद्यतन करनी चाहिए ?
21 गुणवत्ता नियंत्राण पैराओं की प्रविष्टि किस प्रकार की जाती है ?
22 मंडल कार्यालय के डैश बोर्ड में दर्शाई गई मदों की सूची क्या है?
23 परियोजना को डिलीट कैसे करें?
24 पैकेज कब जोड़े जाएं ?



परियोजना निगरानी प्रणाली बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उत्तर

1 परियोजना क्या है ?
उत्तर:एक पृथक प्रशासनिक अनुमोदन एवं व्यय संस्वीकृति ।
2 उप पैकेज(कार्य/करार) क्या है?
उत्तर: उपकार्य परियोजना का एक संघटक है, जिसकी तकनीकी रूप से संस्वीकृती तथा विशिष्ट मद का पृथक एन आई टी जारी किया गया हो ।
3 प्रोजेक्ट हेड कौन है?
उत्तर:मुख्य अभियन्ता > 4 करोड
अधीक्षण अभियंता > 60 लाख तथा < 4 करोड़
कार्यपालक अभियंता < 60 लाख
4 इमेज/ड्राइंग/दस्तावेज आदि कैसे अपलोड करें ?
उत्तर: पीएमएस में इमेज/ड्राइंग/दस्तावेज अपलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुपालन करें:
(i) मंथली अपलोड मैन्यू पर क्लिक करें ।
(ii) अपलोड इमेज/फाइल/ड्राइंग पर क्लिक करने पर दाहिनी ओर एक सर्च पेज मिलेगा ।
(iii) चेक द एक्टिवेट क्राइटेरिया पर क्लिक करें (चेक बॉक्स पर क्लिक करें)
(iv) जिस परियोजना को आप अपलोड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें ।
(v) जिस इमेज/फाइल/ड्राइंग को आप अपलोड करना चाहते हैं, उसके प्रोजेक्ट कोड पर क्लिक करें ।
(vi) एड प्रोजेक्ट वाइज/एड सब वर्क वाइज पर क्लिक करें ।
(vii) अपने सिस्टम से इमेज अथवा फाइल को ब्राउज एवं सिलेक्ट पर क्लिक करें ।
(viii) अपलोड इमेज पर क्लिक करें ।
5 पीएमएस को कैसे लॉग इन करें ?
उत्तर: सीपीडब्ल्यूडी यूजर पीएमएस लॉग इन करने के लिए पीआईएमएस आईडी तथा पासवर्ड का उपयोग करें ।
6 डिवीजन मंथली एकाउंट्स कैसे अपलोड करें ?
उत्तर:मंथली एकाउंट्स अपलोड करने के लिए पीएमएस में लॉग इन करने के बाद निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुपालन करें :
(1) मंथली अपलोड मैन्यू पर क्लिक करें ।
(2) पीएमएस फाइल (एक्सपोर्ट डाटा) पर क्लिक करें ।
(3) अपलोडिंग ऑफ फाइल' पृष्ठ मैन्यू शीर्षक के दाहिनी ओर मिलेगा।
(4) ब्राउज बटन पर क्लिक करें तथ सोर्स डायेक्टरी से फाइल सिलेक्ट करें ।
(5) इसके पश्चात् अपलोड जिप बटन पर क्लिक करें ।
(6) अब फाइल सफलतापूर्वक अपलोड हो जाएगी।
7 एम पी आर किसे कहते हैं ?
उत्तर:मासिक प्रगति रिपोर्ट (मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट) ।
8 सी पी ओ किसे कहते हैं ?
उत्तर:केन्द्रीय पुलिस संगठन (सेंट्रल पुलिस ऑरगेनाइजेशन) ।
9 मुख्य अभियता और अधीक्षण अभियंता की भूमिका क्या है ?
उत्तर: (i) इस बात की जांच करें कि क्या उनके क्षेत्राअधिकार के तहत आने वाली सभी परियोजनाओं के कार्य निष्पादन के विभिन्न चरणों की प्रविष्टि कर ली गई है ।
(ii) पैकेजों की घोषणा ।
(iii) प्रत्येक परियोजना को पूरा करने की संभावित तारीख, प्रतिशत प्रगति तथा टिप्पणियां अद्यतन करना ।
(iv) मॉनीटर करें कि क्या मंडलों द्वारा मंथली एकाउंट डाटा अपलोड कर लिया गया हैं ।
10 कार्यपालक अभियंता की भूमिका क्या है ?
(i) कार्यपालक अभियंता को परियोजनाओं की (कार्यपालक अभियंता की) वास्तविक प्रगति की प्रतिशतता एवं उनका स्तर तथा करारों से संबंधित कैफियत दर्ज करना है ।
(ii) प्रत्येक माह पीएमएस पर मंथली एकाउंट से संबंधित फाइल अपलोड करनी है ।
11पूरा करने की तिथि, प्रतिशत प्रगति तथा टिप्पणियां कौन अपडेट कर सकता है?
उत्तर:
प्रोजेक्ट ओनरमु0अभि0(> 400 लाख)अधी0अभि0(60 लाख से 400 लाख)कार्य0अभि0 (60 लाख तक)
प्रोजक्ट रो-मु0अभि0अधी0अभि0कार्य0अभि0
पैकेज रो-अधी0अभि0अधी0अभि0कार्य0अभि0
एग्रीमेंट रो-कार्य0अभि0कार्य0अभि0कार्य0अभि0
नोट: उच्चतर प्राधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों की टिप्पणियां अद्यतन कर सकते हैं ।
12 पीएमएस में कितने परियोजना स्तर/चरण हैं?
उत्तर: पीएमएस में 5 चरण/स्तर हैं:
i) कार्यार्थी से प्राप्त मांग-पत्रा - अस्वीकृत कार्य ।
ii) कार्यार्थी को भेजा गया प्रारंभिक अनुमान -अस्वीकृत कार्य ।
iii) संस्वीकृत परन्तु अभी तक आरंभ नहीं किया गया ।
iv) संस्वीकृत तथा कार्य प्रगति पर है ।
v) कार्य पूरा कर दिया गया है ।
13 प्रबंधन समीक्षा के अंतर्गत कौन-कौन सी रिपोर्ट उपलब्ध हैं ?
उत्तर: प्रबंधन समीक्षा के अंतर्गत निम्नलिखित रिपोटें उपलब्ध हैं:-
(i) वे कार्य जिनके लिए मांग-पत्रा प्राप्त हुए - प्रारंभिक आरेख नहीं भेजे गए ।
(ii) वे कार्य जिनके लिए आरंभिक आरेखों को मंजूर किया गया - प्रारंभिक अनुमान नहीं भेजा गया ।
(iii) वे कार्य जिनके लिए मांग-पत्रा प्राप्त हुए परंतु प्रारंभिक अनुमान प्रस्तुत नहीं किया गया (प्रपत्र -क)
(iv) वे कार्य जिनके लिए संस्वीकृति प्राप्त हो चुकी है परन्तु अभी तक कार्य प्रदान नहीं किया गया है (प्रपत्र-ख)
(v) निर्माण के चरण में कार्य की समीक्षा (प्रपत्र-ग)
(vi) 20 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का सार (प्रपत्र-घ)-सभी कार्यों के लिए ।
14 परियोजना की पृष्ठभूमि क्या है ?
उत्तर:किसी परियोजना के परियोजना पृष्ठभूमि में निम्नलिखित सूचनाएं सम्मिलित होंगी:-

- मांग-पत्र का विवरण
- परियोजना का नाम
- कार्यार्थियों का ब्यौरा
- प्रारंभिक आरेख भेजने की तारीख
- प्रारंभिक अनुमान का ब्यौरा
- प्रशासनिक अनुमोदन/व्यय संस्वीकृति का ब्यौरा
- पैकेज
- करार का ब्यौरा
- इमेज/पी
- टिप्पणियों की पृष्ठभूमि
15संवर्ग समीक्षा के अनुसार एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में किसी परियोजना को किस प्रकार स्थानान्तरित किया जाता है ?
उत्तर: प्रोजेक्ट ओनर संवर्ग समीक्षा के अनुसार किसी परियोजना को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित कर सकता है । ( एडिट >> कैडर रिव्यू प्रोजेक्ट ट्रांसफर)
16व्यय संबंधी विवरण किस प्रकार तैयार किए जाते हैं ?
उत्तर:सभी मंडल में बुक किए गए व्यय का लेखाशीर्ष -वार संकलन किया जाता है (मंथली एकाउंट संबंधी फाइल अपलोड करने पर यह प्रक्रिया स्वत: हो जाती है) डिवीजन > सर्किल > जोन > सब रिजन > रिजन > डीजी ऑफिस पीएमएस में रिपोर्ट के अंतर्गत व्यय विवरण मैन्यू विकल्प में देखा जा सकता है ।
17कैश फ्लो स्टेटमेंट क्या है तथा इसे किस प्रकार तैयार किया जाता है ?
उत्तर:कैश फ्लो स्टेटमेंट : वित्तीय वर्ष के लिए वास्तविक एवं अनुमानित व्यय सहित केपिटल हैड का कार्य-वार तथा माह-वार व्यय विवरण ।
मंडल: कार्य-वार अनुमानित व्यय को अद्यतन करें। पीएमएस मे मंथली एकाउंट फाइल अपलोड करने पर सिस्टम द्वारा वास्तविक व्यय स्वत: संग्रहण कर लिया जाता है । परिमंडल: शीर्ष-वार स्वत: संकलित हो जाता है तथा रिपोर्ट तैयार हो जाती है ।
अंचल: शीर्ष-वार स्वत: संकलित हो जाता है तथा शीर्ष-वार रिपोर्ट तैयार हो जाती है ।
18ई/टी रेशियो कैसे तैयार करें ?
उत्तर: मंडल मैन्यू विकल्प के अन्तर्गत ई/टी रेशियो तैयार कर सकता है - रिपोर्ट >> ई/टी रेशियो ।
परिमंडल मैन्यू विकल्प के अन्तर्गत ई/टी रेशियो तैयार कर सकता है - रिपोर्ट >> ई/टी रेशियो ।
अंचल मैन्यू विकल्प के अन्तर्गत ई/टी रेशियो तैयार कर सकता है - रिपोर्ट >> ई/टी रेशियो ।
उप-क्षेत्र मैन्यू विकल्प के अन्तर्गत अंचल-वार ई/टी रेशियो तैयार कर सकता है - रिपोर्ट >> ई/टी रेशियो ।
क्षेत्र मैन्यू विकल्प के अन्तर्गत अंचल-वार ई/टी रेशियो तैयार कर सकता है - रिपोर्ट >> ई/टी रेशियो ।
महानिदेशालय मैन्यू विकल्प के अन्तर्गत अंचल-वार ई/टी रेशियो तैयार कर सकता है - रिपोर्ट >> ई/टी रेशियो ।
19पीएमएस में मंथली एकाउंट अपलोड करने की अंतिम तारीख क्या है ?
उत्तर:मंडल को प्रत्येक माह की 05 तारीख से पहले पीएमएस के लिए संकलित मंथली एकाउंट अपलोड करना होता है।
20किस तारीख तक मंडल,परिमडल तथा अंचल को पीएमएस में प्रगति रिपोर्ट अद्यतन करनी चाहिए ?
उत्तर:मंडल को प्रत्येक माह की 05 तारीख से पूर्व प्रगति रिपोर्ट अपलोड तथा अद्यतन करनी होती है ।
परिमंडल कार्यालय को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक प्रगति रिपोर्ट अद्यतन/पुष्टि करनी होती है ।
अंचल कार्यालय को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक प्रगति रिपोर्ट अद्यतन/पुष्टि करनी होती है ।
नोट :(i) एक बार ये टिप्पणियां उच्चतर कार्यालय द्वारा अद्यतन कर दिए जाने पर निम्नतर कार्यालय इन्हें उस माह के दौरान अद्यतन नहीं कर सकते ।
(ii) ये टिप्पणियां माह के अन्तिम दिन फ्रीज करके प्रगति रिपोटर् आर्काइव में डाल दी जाती है ।
21गुणवत्ता नियंत्रण पैराओं की प्रविष्टि किस प्रकार की जाती है ?
उत्तर:गुणवत्ता नियंत्रण पैराओं के ब्यौरों की प्रविष्टि मंडल कार्यालय द्वारा की जानी चाहिए ।
22मंडल कार्यालय के डैश बोर्ड में दर्शाई गई मदों की सूची क्या है?
उत्तर:मंडल के डैश बोर्ड में दर्शाई गई मदों की सूची में निम्नलिखित सूचनाएं होती है:-
1- कार्यर्थियो की टिप्पणियां
2- करार का अनंतिम विस्तार
3- प्रविष्ट न की गई वास्तविक प्रगति का प्रतिशत
4- कार्य पूरा होने की लक्षित तारीख समाप्त
5- कोई टिप्पणी नहीं की गई
6- टिप्पणियां अद्यतन नहीं हैं
7- किसी मंडल को कार्य अभी नहीं सौंपा गया
8- पैकेज परिभाषित नहीं है
9- उप कार्य/करार परिभाषित नहीं हैं
10- परियोजना के अपूर्ण आंकड़े
11- लेखा-शीर्ष परिभाषित नहीं है
12- खाते अपलोड नहीं किए गए
13- अद्यतन करार सं. तथा अभिकरण का नाम
14- लक्ष्य की मानीटरिंग
15- उप कार्य एनआईजेटीएस कोड से संबघ् नहीं
16- प्रारंभिक अनुमान के अनुसार परियोजना शुरू करने तथा पूरा करने की लक्षित तिथि
17- सीटीई रिपोर्ट के लिए
23परियोजना को डिलीट कैसे करें?
उत्तर: परियोजना को आंचलिक कार्यालय द्वारा डिलीट किया जा सकता है, चाहे उसकी लागत जितनी भी हो । परियोजना की पुनरावृत्ति हो जाने अथवा गलत ढंग से प्रविष्टि हो जाने पर ही परियोजना को डिलीट किया जाएगा।
नोट: पूरी की गई परियोजनाएं नहीं डिलीट की जानी चाहिएं । उन्हें पूरा होने, अंतिम बिल निपटान तथा कार्यार्थी को सौंपने के बाद आर्काइव में डाल देना चाहिए ।
24पैकेज कब जोड़े जाएं ?
उत्तर:जैसे ही प्रशासनिक अनुमोदन एवं व्यय संस्वीकृति प्राप्त हो जाए वैसे ही पैकेज प्रोजेक्ट ओनर द्वारा जोड़ दिए जाने चाहिएं ।

परियोजना की निगरानी प्रणाली से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में, अपने प्रश्न भेजें :- pms.cpwd@gov.in